झज्जर: दूसरे चरण में किए गए लॉकडाउन पर देशभर में सख्ती किए जाने की बातें सामने आ रही हैं. लेकिन ये सख्ती कितनी हुई है इस बात की बानगी इसी बात से मिलती है कि भिवानी से कुछ प्रवासी जुगाड़ गाड़ी से मध्यप्रदेश के भिंड के लिए निकल पड़े और उन्हें झज्जर तक किसी ने नहीं रोका.
झज्जर पहुंचे प्रवासी बताते है कि रास्ते में नाकों पर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन उसके बावजूद भी वो 55 किलोमीटर का सफर तय कर झज्जर पहुंच गए. यहां पहुंचने पर उन्हें पुलिस ने रोक लिया और यहां बीकानेर चौक पर बने शैल्टर होम में भेज दिया.
जुगाड़ गाड़ी में दो महिलाओं व चार बच्चों सहित 11 लोग सवार थे. यहां पुलिस ने जब उन्हें रोका तो जुगाड़ गाड़ी में बैठी महिलाएं बुरी तरह से रो पड़ी. बताया गया है कि भिवानी से मध्यप्रदेश के भिंड जिले के लिए निकले ये प्रवासी भिवानी में गोल गप्पे बनाने का काम करते थे, लेकिन बीते दिनों लॉकडाउन में फंस गए.