झज्जर: पिछले कई दिनों से खाप पंचायतों द्वारा चौटाला परिवार को एक करने की कोशिशें हो रही हैं. अब इस पर जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि चौटाला परिवार पहले भी एक था और आज भी एक है.
'पार्टी अलग है, परिवार नहीं'
उन्होंने कहा कि यदि कोई चौटाला परिवार की एकजुटता पर सवाल उठाता है तो वो उसका अपना नजरिया है. बता दें कि निशान सिंह रविवार को झज्जर में जेजेपी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बेशक आज इनेलो से हटकर जेजेपी अलग पार्टी बन गई हो, लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि चौटाला परिवार एकजुट नहीं है.
चौटाला परिवार की एकजुटता पर क्या बोले निशान सिंह, देखें वीडियो ये भी पढ़ें- चौटाला परिवार को एकजुट करने की कोशिशें जारी, प्रकाश सिंह बादल ने दुष्यंत को दिए ये आदेश
उन्होंने कहा कि ये अलग बात है कि दोनों ही पार्टियों की राहें अलग-अलग हैं. निशान सिंह ने ये भी कहा कि दुष्यंत चौटाला जी और दिग्विजय चौटाला आज भी अपने दादा ओमप्रकाश चौटाला का उतना ही सम्मान करते हैं जितना कि वो पहले किया करते थे.
'ओपी चौटाला और प्रकाश सिंह बादल करेंगे फैसला'
वहीं खाप पंचायत द्वारा चौटाला परिवार को एकजुट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें यदि दोनों पार्टियों को मिलवाने का प्रयास कर रही हैं तो ये अच्छी बात है, लेकिन इसका फैसला माननीय प्रकाश सिंह बादल जी और चौ. ओमप्रकाश चौटाला जी को ही करना है.