हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में मिले 9 नए कोरोना संक्रमित, 200 के पार हुए कुल मामले

झज्जर जिले में मंगलवार को 9 नए कोरोना पीड़ित मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई भर्ती करवा दिया गया है. 9 नए मरीजों के आने से अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 पार हो गई है.

jhajjar coronavirus case update
jhajjar coronavirus case update

By

Published : Jun 23, 2020, 8:08 PM IST

झज्जर: जिले में कोरोना वायरस के एक बार नए मामले सामने आए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार 9 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. यहां जरूरी बात ये भी है कि ये इन सभी मामलों को ताल्लुक बहादुरगढ़ सब-डिवीजन से है.

मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार बहादुरगढ़ के गांव कानौंदा में एक, शहर बहादुरगढ़ के सैनिक नगर में एक, शास्त्री नगर में एक ही परिवार के चार लोग और एक अलग परिवार से, टीचर कालोनी से एक, महाबीर पार्क से दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

कुल मामले 201, 67 हुए एक्टिव केस

अब झज्जर जिले में कोराना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 201 हो गई है. वहीं जिला स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से 131 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. अब झज्जर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 67 हो गई है. सुखद बात ये है कि मंगलवार को कोरोना से संक्रमित दो लोगों को ठीक होने के बाद उनके घर भेज दिया गया है.

ट्रैवल हिस्ट्री खंगालने का काम शुरू

मंगलवार को जो नए कोरोना पीड़ित मिले हैं उन सभी को उचित इलाज मुहैया करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रोहतक पीजीआई भर्ती करवा दिया है. वहीं अब स्वास्थ्य विभाग इन नए कोरोना संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है. स्वास्थ्य विभाग ये जानकारी जुटाने में लग गया है कि जो नए कोरोना पीड़ित मिले हैं उनके संपर्क में कौन-कौन आया है, ताकि उन लोगों को भी एहतियातन क्वारंटाइन किया जा सके.

ये भी पढ़ें-कैथल में 24 साल की बीडीएस डॉक्टर मिली कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details