झज्जर: जिले में कोरोना का आंकड़ा आज बढ़कर 28 हो गया है. सुबह बहादुरगढ़ का एक और सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटीव पाया गया. जैसे ही दिन चढ़ा तो झज्जर से आढ़ती के दो परिजनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटीव आ गई.
अकेले बहादुरगढ़ में 17 सब्जी विक्रेता कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं. वहीं झज्जर में 3 सब्जी विक्रेता और 2 उनके परिजन कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं.
झज्जर और बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी का सीधा जुड़ाव दिल्ली की आजदपुर सब्जी मंडी से है. आजादपुर सब्जी मंडी से सब्जी और फलों की खरीद करने वाले दुकानदारों के कारण ही झज्जर जिले का आंकड़ा 28 तक पहुंच गया है.
दरसअल, दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री के चलते सबसे पहले एक नर्स, उसके बाद दिल्ली पुलिस के जवान और दिल्ली स्वास्थ्य विभाग का ड्राइवर कोरोना पॉजिटीव पाए गए, लेकिन इन तीन मामलों की गणना दिल्ली में हुई.
उसके बाद दिल्ली के द्वारका में काम करने वाले फार्मासिस्ट की रिपोर्ट बहादुरगढ़ में पॉजिटीव आई. झज्जर के सुलोधा गांव के दिल्ली पुलिस के जवान के माता पिता, पत्नी और छोटी बच्ची में कोरोना का संक्रमण पाया गया.
अब लागातर चार दिन से हर रोज झज्जर जिले का कोरोना आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण ही बहादुरगढ़ के 9 एरिया पूरी तरह कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं. सब्जी विक्रताओं के परिजनों, उनके सम्पर्क में आए लोगों और कंटेनमेंट जोन में सैम्पलिंग तेज कर दी है.
हर रोज 300 से ज्यादा लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लोगों को विशेष सावधनी बरतने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है. लोगों की जरूरत उनके घर पर ही पूरी करने की व्यवस्था की गई है और सब्जियों की खरीद के लिए वैकल्पिक जगह को भी देखा जा रहा है.