झज्जर: कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने करनाल में मुख्यमंत्री की किसान पंचायत में हुई घटना पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को किसान पंचायत छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं ना हो.
गीता भुक्कल ने कहा कि करनाल की घटना निंदनीय है. मुख्यमंत्री को स्वयं किसानों से वार्तालाप करनी चाहिए और अपनी हठधर्मिता छोड़कर कृषि कानूनों को रद्द कराने में किसानों को साथ देना चाहिए.
मुख्यमंत्री को किसान पंचायत छोड़कर उनसे बात करनी चाहिए- गीता भुक्कल उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री आते हैं, उसी विधानसभा क्षेत्र में उनका विरोध होता है. ये बेहद ही निंदनीय है. सरकार कृषि कानून को तुरंत प्रभाव से रद्द करें और किसानों से जल्द से जल्द वार्तालाप करें.
ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा किसानों को भड़काने का काम ना करें, शांति हो जाएगी: सीएम मनोहर लाल
भुक्कल ने कहा कि 26 जनवरी से पहले सरकार को कृषि कानून रद्द करने चाहिए ताकि और टकराव की स्थिति ना बने. जिस तरह की घटना करनाल में देखी गई उससे स्पष्ट है कि स्थिति बेहद गंभीर है. सरकार को तुरंत प्रभाव से किसानों से वार्तालाप कर 26 जनवरी से पहले इस मामले को निपटाना देना चाहिए.