झज्जर:भारत बंद का असर दिल्ली टिकरी बॉर्डर पर भी काफी देखा गया. तमाम किसान संगठन टिकरी बॉर्डर पर पहुंचे, जहां उन्होंने पहले से ही वहां पर मौजूद किसानों को अपना समर्थन किया. इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी से कुछ प्रोफेसर भी किसान आंदोलन का समर्थन करने टिकरी बॉर्डर पहुंचे.
भारत बंद को लेकर किसानों का कहना था कि आंदोलन में सिर्फ किसान नहीं बल्कि व्यापारी, मजदूर, गरीब हर कोई शामिल है. आज पूरी तरह से भारत बंद है, इसकी जिम्मेवार भारत सरकार है और ये आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है. सरकार को हर हाल में काले कानून रद्द करने पड़ेंगे. उसके बाद ही किसान सड़कों से उठकर अपने पिंड की ओर चलेंगे. अगर ये काले कानून रद्द नहीं होते हैं तो किसान यहां आखरी सांस तक डटे रहेंगे.