हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झज्जर में कोरोना को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित, हेल्पलाइन नंबर किए जारी

झज्जर में कोरोना से संबंधित जानकारी देने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.

jhajjar corona Control room number
jhajjar corona Control room number

By

Published : Apr 25, 2021, 8:09 PM IST

झज्जर: जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के द्वारा झज्जर जिले के लोगों को बेहतर तरीके से कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी सांझा की जा रही है. प्राधिकरण के चेयरमैन एवं डीसी जितेंद्र कुमार ने कहा कि झज्जर जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को हर संभव स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है.

डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल सेवा के लिए झज्जर जिला प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम सिविल सर्जन कार्यालय परिसर सेक्टर-6 में बनाया गया और हेल्पलाइन नंबर- 01251-297193 तथा 297393 जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी के बाद अब गुरुग्राम के अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से 4 लोगों की मौत

साथ ही सरकार की ओर से दिए गए हेल्पलाइन नंबर 1075 पर संपर्क कर कोरोना से बचाव संबंधित जानकारी व कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के बारे में जानकारी 24 घंटे किसी भी दिन प्राप्त कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ऑक्सीजन की किल्लत के बीच हरियाणा में हेल्पलाइन नंबर जारी, इस नंबर पर फोन कर अस्पताल मांग सकते हैं मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details