झज्जर:अगली बार प्रदेश में मनोहर सरकार बनने पर बादली को गांव से हटाकर नगरपालिका का दर्जा दिया जाएगा. ये वादा खुद सीएम मनोहर लाल ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान अपने संबोधन में किया. सीएम मनोहर लाल ने अपने संबोधन के दौरान बादली की सूरत बदलने के लिए कई बड़े वादे किए.
बादली के लिए सीएम ने खोला पिटारा
अपने संबोधन में सीएम मनोहर लाल ने बादली के लिए कई बड़े ऐलान किए. सीएम ने कहा कि अगली बार बीजेपी की सरकार बनने पर बादली में सीवरेज व्यवस्था, नया बस अड्डा और 100 बेड का बड़ा अस्पताल बनाया जाएगा.
'नल के साथ हर घर पहुंचेगा जल'
पेयजल समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री ने बादली की जनसभा में हरियाणा के लोगों से भी एक बड़ा वादा भी किया. उन्होंने कहा कि अगले कार्यकाल की सबसे बड़ी प्राथमिकता हर रसोई में नल के साथ जल पहुंचाना होगा. यानी की पेयजल की समस्या का पूरा समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सुरक्षा, शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार करना है. लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने पर भी सरकार का पूरा जोर रहेगा.
पिछली सरकारों पर बरसे सीएम
सीएम ने पिछली सरकारों पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि बीजेपी तो फक्कड़ लोगों की पार्टी है. जो अपने परिवार के लिए नहीं बल्कि देश की सेवा करती है. जबकि पहले की सरकारें मैं और अपना परिवार सम्पन्न बनाने में जुटी रहती थी.