नई दिल्ली/झज्जर:तमाम एहतियात बरतने के बाद भी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना ने अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी दस्तक दे दी है. बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल हॉस्टल फॉर विमेन में रहने वाली 9 विदेशी छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद 8 छात्राओं को झज्जर के एम्स हॉस्पिटल भर्ती करा दिया गया है. जबकि एक को उसके परिजन के यहां ठहराया गया है.
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में तब पता चला जब हॉस्टल की एक छात्रा ने अपने घर जाने के लिए एंबेसी से संपर्क किया. एंबेसी द्वारा छात्रा की कोरोना जांच कराई गई, जिसमें कोरोना के कुछ लक्षण पाए गए. इसके बाद छात्रा को उसके परिजन के यहां ठहराया गया है.
छात्राओं का इलाज जारी
एहतियात के तौर पर साथ में रह रही 44 छात्राओं की भी कोरोना जांच की गई. जिसके बाद आठ छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राजीव गुप्ता ने बताया कि विदेशी छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन 8 छात्राओं को झज्जर के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से लगातार छात्राओं को हॉस्टल खाली कर घर जाने की अपील की जा रही है.