हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले दो दिन दिन तक परिवर्तनशील रहेगा मौसम

Haryana Weather Update: हरियाणा राज्य में 24 फरवरी तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 21 फरवरी देर रात से 23 फरवरी के बीच राज्य के उत्तर कुछ जगहों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है.

haryana weather update
दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.

By

Published : Feb 22, 2022, 9:03 AM IST

हिसार:अक्सर देखा जाता है कि होली के बाद ही ठंड जाती है.मगर इस बार फरवरी के महीने में ही दिन का तापमान बढ़ रहा (Tempreature In Haryana) है. इस वजह से मौसम में परिवर्तन आया है. फरवरी के महीने में दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान बढ़ने से दिन में ही काफी गर्मी का अहसास हो रहा है.

अब 23 फरवरी को खासकर उत्तर हरियाणा में बूंदाबांदी के आसार हैं. उत्तरी हरियाणा में चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल शामिल हैं. 24 फरवरी तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. प्रदेश में सोमवार को सबसे कम तापमान कैथल में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे अधिकतम तापमान नारनौल में 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

प्रदेश में तापमान के आंकड़े

हिसार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री कम है. जबकि हिसार का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा (Hisar Weather Update) रहा. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 24 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है.

पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 23 फरवरी को राज्य के पश्चिम व दक्षिण क्षेत्रों में आंशिक बादल व मध्यम गति से हवाएँ चलने की संभावना है. परन्तु उत्तर हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर गरज चमक और छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना बन रही है. इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट तथा रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है.

ये भी पढ़ें-सस्ता हुआ टमाटर, सेब के दाम बढ़े, जानें क्या है हरियाणा में फल सब्जियों के दाम

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details