हिसार:अक्सर देखा जाता है कि होली के बाद ही ठंड जाती है.मगर इस बार फरवरी के महीने में ही दिन का तापमान बढ़ रहा (Tempreature In Haryana) है. इस वजह से मौसम में परिवर्तन आया है. फरवरी के महीने में दिन अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान बढ़ने से दिन में ही काफी गर्मी का अहसास हो रहा है.
अब 23 फरवरी को खासकर उत्तर हरियाणा में बूंदाबांदी के आसार हैं. उत्तरी हरियाणा में चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल शामिल हैं. 24 फरवरी तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. प्रदेश में सोमवार को सबसे कम तापमान कैथल में 6.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सबसे अधिकतम तापमान नारनौल में 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
हिसार का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री कम है. जबकि हिसार का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री ज्यादा (Hisar Weather Update) रहा. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एम एल खीचड़ के अनुसार हरियाणा राज्य में 24 फरवरी तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना है.