हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हांसी में सरपंच के हिस्ट्रीशीटर बेटे की हत्या, हमलावरों ने सिर में गोली मारी

हिसार के हांसी में सरपंच के हिस्ट्रीशीटर बेटे (Sarpanch son Murder in Hisar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उस पर 10 राउंड फायर किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Murder in Hisar Sarpanch son Murder in Hisar Murder in Hansi of Hisar
हांसी में सरपंच के हिस्ट्रीशीटर बेटे की हत्या

By

Published : Jan 17, 2023, 2:09 PM IST

हिसार: हरियाणा के सिरसा में कालांवाली में दिनदहाड़े हुई फायरिंग के मामले में पुलिस अभी तक हमलावरों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. वहीं हिसार के हांसी में सरपंच के हिस्ट्रीशीटर बेटे की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उसे सरेराह गोली मार दी. वारदात हांसी में जीतपुरा बस स्टैंड के पास हुई. जिसमें बडाला सरपंच के बेटे की हत्या कर हमलावर अपनी गाड़ी वहीं छोड़, किसी और की गाड़ी लेकर भाग गए. हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर प्रदीप पर 10 राउंड फायर किए थे, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

हिसार में सरपंच के बेटे की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान प्रतीक उर्फ काला बड़ाला के रूप में हुई है. जिस पर हत्या और लूट के करीब 10 मामले दर्ज हैं. प्रदीप सुबह हांसी से सुनील और अमित के साथ अपनी क्रेटा गाड़ी में निकला था. सड़क पर चार हमलावरों ने प्रदीप की गाड़ी को डस्टर गाड़ी से टक्कर मार दी. अचानक हुई दुर्घटना में प्रदीप के साथ ही सुनील और अमित भी घायल हो गए.

पढ़ें:कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, अभी तक खाली हाथ है पुलिस

इसके बाद हमलावरों ने 8 से 10 राउंड फायर किए, आरोपियों ने प्रदीप के सिर में गोली मार, उसे मौत के घाट उतार दिया. उसका शव गाड़ी से बाहर सड़क पर मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बास एसएचओ ने बताया कि मृतक सरपंच का बेटा है. मृतक की पहचान हिस्ट्रीशीटर प्रदीप के रूप में हुई है, जिस पर कई मुकदमे दर्ज हैं. जिस गाड़ी से टक्कर मारी गई, वह डस्टर गाड़ी घटनास्थल पर ही मिली है. आरोपी हमलावर किसी और की गाड़ी छीनकर फरार हो गए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पढ़ें:Gangster in Gurugram: गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details