हिसार: नारनौंद में शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे जहां पर उन्होंने लोगों से मुलाकात की और लोगों की समस्याएं भी सुनी. इस दौरान उन्होंने बरोदा उपचुनाव के बारे में भी पत्रकारों से बातचीत की. रणबीर गंगवा ने कहा कि मुझे बरोदा हलके के कई गांव में जाने का मौका मिला है.
डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने योगेश्वर दत्त की जीत का दावा किया, देखें वीडियो इस चुनाव के अंदर और लोगों के रुझानों को देखते हुए मैं कह सकता हूं कि बीजेपी गठबंधन का सांझा उम्मीदवार भारी बहुमत से जीतेगा. उन्होंने कहा कि योगेश्वर दत्त देश की शान है. भारतीय जनता पार्टी ने खिलाड़ियों को मान सम्मान देते हुए टिकट देने का काम किया है. वो भारी मतों से विजय होंगे.
रणबीर गंगवा ने कहा कि बरोदा हलके की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार वे सरकार के साथ रहेंगे. निश्चित रूप से बीजेपी का उम्मीदवार बरोदा हलके में जीत हासिल करेगा. जेजेपी के प्रचार में देरी से आने के बारे में पूछने पर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. जेजेपी के काफी नेता वहां पर प्रचार कर रहे हैं और आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी वहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एकजुटता दिखाते हुए चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- शुक्रवार को गुरुग्राम में मिले कोरोना के 399 नए मामले, तीन मरीजों की हुई मौत