हिसार:पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्स में दाखिले से वंचित विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है. मगर इस बार ये आखिरी मौका है. कॉलेजों को भी इस बारे में सचेत कर दिया गया है.
उच्चतर शिक्षा विभाग का कहना है कि जो विद्यार्थी अब तक दाखिला नहीं ले सके थे वो अपना दाखिला अब ले सकते हैं. उच्चतर शिक्षा विभाग ने पीजी कोर्स में दाखिले की अवधि 25 जनवरी तक बढ़ा दी है.
25 जनवरी तक खुला रहेगा पोर्टल
दाखिले के लिए विभाग ने अब दोबारा से पोर्टल खोल दिया है. ये 25 जनवरी तक खुला रहेगा. विद्यार्थी दाखिले लेने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. खाली सीटों पर दाखिले किए जाएंगे.
पीजी कोर्स में विभिन्न कॉलेजों में भारी संख्या में सीटें खाली रह गई थीं. ऐसे में कॉलेजों की ओर से विभाग मुख्यालय में प्रार्थना की गई थी कि पीजी कोर्स में दाखिले की समय-सीमा बढ़ाई जाए, ताकि खाली सीटों का भरा जा सके. कॉलेजों की मांग पर विभाग ने पांच जनवरी को भी 11 जनवरी तक दाखिले की सीमा बढ़ाई थी.
ये भी पढे़ं-19 जनवरी को होगी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की विशेष परीक्षा