हिसार:जिले के गांव सुलचानी में अवैध कब्जा छुड़वाने के लिए गई टीम पर एक मकान की छत से कुछ युवकों और महिलाओं ने पुलिस बल पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़े-हिसार नगर निगम की टीम के साथ मारपीट मामले में युवक का माफीनामा
खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी रेणूलता ने बताया कि एसडीएम कोर्ट के आदेशानुसार कब्जा कार्रवाई के लिए खंड एवं पंचायत विकास अधिकारी रेणूलता को ड्यूटी मजिस्ट्रेट, जुगल किशोर, पटवारी अशोक कुमार और खंड पटवारी दीपक श्योराण सहित प्रशासनिक अधिकारी को गांव सुलचानी में भेजा गया था साथा ही सरपंच बिजेंद्र व पंचों को भी मौके पर बुलाया गया था. कुल 51 मकानों पर कब्जा हटवाने की कार्रवाई करने के लिए अधिकारी अपने साथ जेसीबी भी ले गए थे.
इस दौरान एक मकान की छत से कुछ युवक और महिलाओं द्वारा पुलिस बल पर पत्थरबाजी करने लगे. पत्थरबाजी में कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए नारनौंद के नागरिक अस्पताल ले जाया गया. उनकी पहचान कर ली गई है और जांच पड़ताल के बाद दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी