हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खत्म हुआ किसानों का आमरण अनशन, विधायक ने सौंपा मृतक किसान के परिवार को 5 लाख का चेक

हिसार में किसान आंदोलन (farmers movement in hisar) खत्म हो गया है. विधायक जोगीराम सिहाग ने किसानों की मांग मानते हुए मृतक किसान के परिवार को 5 साथ रुपये का चैक दिया.

farmers movement in hisar
farmers movement in hisar

By

Published : May 19, 2022, 10:04 PM IST

Updated : May 20, 2022, 8:53 AM IST

हिसार: किसान आंदोलन के दौरान मृतक किसान कृष्ण के परिवार को सरकार ने समझौते के अनुसार मुआवजा नहीं दिया था. इसी को लेकर हिसार संयुक्त मोर्चा के सदस्य कुलदीप खरड़ विधायक जोगीराम के आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठ गए थे. पिछले 2 दिनों से ये धरना चल रहा था और रोजाना भीड़ बढ़ रही थी. गुरुवार को किसान आंदोलन (farmers movement in hisar) को उग्र होते देख विधायक ने उनकी मांग मान ली.

विधायक ने मृतक किसान के परिजनों को 5 लाख का चेक देकर धरना खत्म कर आमरण अनशन तुड़वाया. इससे पहले हिसार संयुक्त मोर्चा की एक बैठक हुई थी. जिसमें ये फैसला लिया गया था कि जब तक पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलता. तब तक विधायक के आवास के बाहर धरना दिया जाएगा. धरने के 2 दिन बीत जाने के बाद भी कोई बातचीत नहीं हुई तो संयुक्त मोर्चा ने बैठक कर 21 मई को एक बड़ी कॉल दी. जिसमें संयुक्त मोर्चा के बड़े नेता राकेश टिकैत को भी बुलाया गया था.

हालांकि इस आंदोलन को गर्माता देख विधायक ने सरकार से बातचीत की और धरना खत्म करवाने के लिए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का फैसला लिया. इस धरने में पिछले 3 दिन से किसान कुलदीप खरड़ अनशन पर बैठे हुए थे, विधायक जोगीराम सिहाग ने पीड़ित परिवार को 5 लाख का चेक सौंप कर किसान कुलदीप खरड़ अनशन खत्म करवाया और इसके बाद किसानों ने धरना उठा दिया.

इस पूरे मामले को लेकर किसान नेता राजीव मलिक ने बताया कि हमने एक संयुक्त बैठक कर फैसला लिया था कि अगर आज सरकार हमारी बात नहीं सुनती तो आंदोलन को तेज किया जाएगा और 21 मई को होने वाली बैठक में संयुक्त मोर्चा के बड़े नेताओं को बुलाया जाएगा लेकिन उससे पहले ही चेयरमैन सुभाष की मध्यस्थता से विधायक ने मांगें मान ली और हमने धरना खत्म कर दिया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : May 20, 2022, 8:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details