हिसार: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. हरियाणा का मौसम भी तेजी से बदल रहा है. गुरुवार से सूबे में कोहरे ने दस्तक दे दी है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अल सुबह हरियाणा के कई जिलों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही. हरियाणा मौसम विभाग (haryana meteorological department) ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे के पड़ने की संभावना जताई है.
इसी के साथ मौसम विभान ने हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट (cold wave alert in Haryana) जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा में बादल छाए रहने की संभावना है. जिससे की हरियाणा के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. न्यूनतम तापमान कम होने से पारा भी जमेगा. मौसम विभाग ने हरियाणा में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है. 17 दिसंबर को दिल्ली एनसीआर समेत हरियाणा के हिसार, सिरसा और फतेहाबाद जिलों में शीत लहर चल सकती है.
मौसम विभाग ने 18 दिसंबर को सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, रोहतक, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, नूंह में भी शीत लहर की चेतावनी जारी की है. शीत लहर का प्रकोप कई जिलों में 19 दिसंबर तक जारी रह सकता है.
जिला | दिन का तापमान (डिग्री सेल्सियस में) |