हिसार: हरियाणा में तापमान को लेकर उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. आलम ये है कि 24 घंटे में 4 डिग्री पारा बढ़ने के आसार है. बुधवार रात से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. कृषि वैज्ञानिकों की माने तो फसलें डूबने से भारी नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है. अधिकतम तापमान में मंगलवार को दो डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. नूंह में पारा 33 डिग्री तक पहुंच गया है.
हिसार में 31.9 डिग्री, नारनौल में 32 डिग्री पारा दर्ज किया गया है. हालांकि, अभी भी दिन का पारा सामान्य से 1.8 डिग्री कम है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन के तापमान में दो से चार डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. 29 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखा सकता है. 30 मार्च को प्रदेश में कहीं-कहीं और 31 मार्च को अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है.
2 दिन के लिए यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने 30 और 31 मार्च के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. 30 मार्च को गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या बरसात हो सकती है. वहीं गेहूं निदेशालय करनाल का कहना है कि गेहूं की फसल को गिरने से इतना नुकसान नहीं होगा. कृषि विभाग का कहना है कि ज्यादा नुकसान फसल में पानी के ठहरने से हो सकता है.