हिसार:हिसार लोकसभा के सांसद बृजेन्द्र सिंह में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिए हैं. बृजेन्द्र सिंह ने खुद ही इसकी जानकारी एक वीडियो के माध्यम से दी है.
सांसद बृजेंद्र सिंह ने इस वीडियो में बताया कि उन्हें पिछले दो दिन से बुखार हुआ है, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ है. सांसद ने कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि लोग ये समझ रहे हैं कि कोरोना खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने अपने प्रसंशकों को कहा कि वो आने वाले कुछ दिनों तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे.
प्रदेश में अब ये है कोरोना के हालात
प्रदेश में गुरुवार तक 251 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें 11 लोगों की मौत गुरुवार को हुई है. जिनमें चार लोगों की मौत गुरुग्राम में, तीन लोगों की मौत फरीदाबाद में, दो लोगों की मौत करनाल में और एक-एक मरीज की मौत हिसार व रोहतक में हुई है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत गुरुग्राम में 96, फरीदाबाद में 83, सोनीपत में 18, रोहतक-करनाल 8-8, पानीपत-हिसार 7-7 और रेवाड़ी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं.