हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह में कोरोना के लक्षण, आज आएगी रिपोर्ट - सांसद बृजेंद्र सिंह कोरोना टेस्ट

हिसार से सांसद बृजेंद्र सिंह एक वीडियो जारी कर बताया है कि उनको दो दिनों से बुखार था, उनका कोरोना टेस्ट हुआ है. वो कुछ दिनों तक लोगों से नहीं मिल सकेंगे.

hisar mp brijendra singh have symptoms of covid-19
हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह में कोरोना के लक्षण

By

Published : Jul 3, 2020, 10:15 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 7:21 AM IST

हिसार:हिसार लोकसभा के सांसद बृजेन्द्र सिंह में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिए हैं. बृजेन्द्र सिंह ने खुद ही इसकी जानकारी एक वीडियो के माध्यम से दी है.

सांसद बृजेंद्र सिंह ने इस वीडियो में बताया कि उन्हें पिछले दो दिन से बुखार हुआ है, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट हुआ है. सांसद ने कोरोना महामारी को लेकर जनता को जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि लोग ये समझ रहे हैं कि कोरोना खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा नहीं है. उन्होंने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने अपने प्रसंशकों को कहा कि वो आने वाले कुछ दिनों तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे.

देखिए सांसद बृजेंद्र सिंह की जारी की गई वीडियो

प्रदेश में अब ये है कोरोना के हालात

प्रदेश में गुरुवार तक 251 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें 11 लोगों की मौत गुरुवार को हुई है. जिनमें चार लोगों की मौत गुरुग्राम में, तीन लोगों की मौत फरीदाबाद में, दो लोगों की मौत करनाल में और एक-एक मरीज की मौत हिसार व रोहतक में हुई है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत गुरुग्राम में 96, फरीदाबाद में 83, सोनीपत में 18, रोहतक-करनाल 8-8, पानीपत-हिसार 7-7 और रेवाड़ी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं.

किस जिले में कितने पॉजिटिव

प्रदेश में अमेरिका से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 15,509 पर पहुंच गया. गुड़गांव में 5569, फरीदाबाद में 4028, सोनीपत में 1339, रोहतक में 626, अम्बाला में 344, पलवल में 344, भिवानी में 441, करनाल में 359, हिसार में 250, महेंद्रगढ़ में 276, झज्जर में 297, रेवाड़ी में 314, नूंह में 207, पानीपत में 206, कुरुक्षेत्र में 133, फतेहाबाद में 122, पंचकूला में 119, जींद में 111, सिरसा में 109, यमुनानगर में 105, कैथल में 106, चरखी दादरी में 81 पॉजिटिव मिले.

बता दें कि पूरे प्रदेश में अब तक 2 लाख 77 हजार 31 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 56 हजार 53 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 469 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 70.27 प्रतिशत 71.05 प्रतिशत से बढ़कर हो गया है. वहीं अब डबलिंग रेट 16 दिन हो गया है.

ये भी पढ़िए:सुशांत को न्याय मिला तो और कलाकारों को बचाया जा सकेगा : सपना चौधरी

Last Updated : Jul 4, 2020, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details