हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदमपुर उपचुनाव: आज आदमपुर में भव्य बिश्नोई के लिए वोट मांगेंगे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला

हरियाणा आदमपुर उपचुनाव का प्रचार चरम सीमा (Haryana Adampur by election campaign) पर है. चुनावी अखाड़े में उतरे तमाम नेता अब पूरी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं. एक ओर जहां आज डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अपने उम्मीदवार के लिए वोट की अपील करेंगे तो वहीं विपक्षी पार्टियां भी अपनी ताकत आजमाती नजर आएंगी.

Haryana Adampur by election
Haryana Adampur by election

By

Published : Oct 31, 2022, 9:54 AM IST

Updated : Oct 31, 2022, 1:41 PM IST

हिसार: आदमपुर उपचुनाव में सभी दलों ने प्रचार (Haryana Adampur by election campaign) में अपनी पूरी ताकत लगा दी है. तमाम पार्टियों के बड़े नेता मैदान में उतर चुके हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रभारी विप्लव पटेल और कैबिनेट के सभी मंत्री मैदान में है.

इसी कड़ी में सोमवार को सुबह आदमपुर हल्के के बड़े गांव बालसमंद (Adampur Balsamand Village) में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में क्षेत्र की जनता से वोटों की अपील करने वाले हैं. वहीं इसी गांव में दोपहर बाद आप संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का रोड शो (Kejriwal road show in Adampur) भी होगा.

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से जेजेपी पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने को लेकर चर्चाएं चल रही थी. चर्चाओं से माहौल गर्म होने के बाद जेजेपी के स्थानीय नेता और मंत्री देवेंद्र बबली प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह समेत कई नेता आखरी दौर में चुनावी मैदान में दिखाई तो दिए, लेकिन अब उपमुख्यमंत्री के आने से जेजेपी पूरी तरह से चुनावी मैदान में दिखाई (Dushyant Chautala in Adampur) देगी.

यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में 18 गांवों की महापंचायत, माहिरा बिल्डर के खिलाफ खोला मार्चा


आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार को हिसार पहुंच रहे हैं. वह हल्के के सबसे बड़े गांव बालसमंद में रोड शो करेंगे. इसके अलावा अन्य कई जगह भी कार्यक्रम का आयोजन होगा. बता दें कि इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन सिंह मान भी आदमपुर हलके के कई पंजाबी बाहुल्य गांव में रोड शो कर चुके हैं.

3 नवंबर को आदमपुर उपचुनाव में मतदान होगा. उपचुनाव में 22 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 3 नवंबर को होने वाले उप-चुनाव के लिए 57 गांव में 180 बूथ बनाए गए हैं. विधान सभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 71 हजार 473 मतदाता हैं, जिनमें 91 हजार 805 पुरूष और 79 हजार 668 महिला मतदाता हैं.

Last Updated : Oct 31, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details