हिसार: जिले के लघुसचिवालय पर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान किसानों ने अपने खेतों से सूखी फसलों को लेकर डीसी अशोक मीणा से मिलने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक लिया. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
अपनी मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
किसानों ने अपनी मांगों को लेकर लघुसचिवालय पर जमकर प्रदर्शन किया. किसान नेता सूबे सिंह ने बताया कि हिसार के नहरों में पानी नहीं होने के कारण हमारी फसलें सूख गई हैं. उन्होंने कहा कि हम कई दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं कि हमें नुकसान हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए. लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है.
सूबे सिंह ने बताया कि किसानों की हालत दयनीय है. उनकी फसलें सूख चुकी हैं. जिसके कारण हम अगली फसलों की बुआई का खर्च नहीं वहन कर सकते. उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की सूखी हुई फसलों का मुआवजा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि सरकार हमें प्रति एकड़ 50 हजार रुपये दे, ताकि हम आगे की फसलों की बुआई कर सकें.