हिसार: सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले बुधवार को हिसार लघु सचिवालय के सामने कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इन कर्मचारियों के साथ 2 महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठी आंगनवाड़ी वर्करों ने भी विरोध में शामिल होकर रोष जताया. कर्मचारियों ने मांग की है कि राजस्थान सरकार की तर्ज पर हरियाणा सरकार भी पुरानी पेंशन को लागू करें नहीं तो सरकार कर्मचारियों का विरोध झेलने को तैयार हो जाए.
गौरतलब है कि लंबे समय से हरियाणा में पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं. पिछले कुछ समय से यह मुहिम कम एक्टिव थी, लेकिन जैसे ही राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का विचार किया है, उसके बाद से ही हरियाणा में भी यह आंदोलन तेज हो गया है. हर जिले में कर्मचारियों द्वारा इस बजट सत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग उठाई जा रही है.