हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ने सीएचसी और बस स्टैंड समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जितना विकास नारनौंद में हुआ है उतना विकास कार्य 10 - 10 साल तक सीएम रहने वालों के हल्के में भी नहीं हुआ हैं.

image

By

Published : Mar 3, 2019, 11:51 PM IST

हिसार: नारनौंद में वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गांव खांडा खेड़ी में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. वित्त मंत्री ने तीन मंजिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और बस स्टैंड का उद्घाटन किया.


कैप्टनअभिमन्यु ने कहा कि नारनौंद में जितने विकास कार्य पिछले 4 सालों में हुए हैं उतने कार्य पिछले दस- दससालों तक मुख्यमंत्री रहने वालों के हलकों में भी नहीं हुए हैं.
वित्त मंत्री ने आज तीन मंजिले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और खंडा खेड़ी के बस स्टैंड समेत कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर नारनौंद हलके की जनता को करोड़ों रुपए की सौगात दी.


इस दौरान खांडा से पेटवाड़ रोड चौड़ा करने, गढ़ी से जुलाना रोड वाया बास रोड, बास तहसील और रेजिडेंस का शिलान्यास किया. इसके अलावापीएचसी खेड़ी जालब, बस स्टैंड खेड़ी चोपटा और सीएचसी मिर्चपुर का भी उद्घाटन किया.

कैप्टन अभिमन्यु, वित्त मंत्री


घर में हुई आगजनी का किया जिक्र
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा किकुछ दुश्मनों ने मेरा सब कुछ फूंक दिया, लेकिन मैंने नारनौंद के विकास का कोई कार्य रुकने नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि सारा विपक्ष उनको रोकने में लगा हुआ है.मोदी ने बजट में किसानों की हालत को सुधारने के लिए 6 हजार रुपए देने का ऐलान किया है. वहीं खट्टर सरकार भी हरियाणा में किसानों को अलग से 6 हजार रुपए देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details