हिसार: जो अन्नदाता सभी का पेट भरता है, लेकिन जब वो मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए जाता है तो उसको कई-कई दिन तक भूखा रहना पड़ता है, लेकिन अब हिसार जिले की आदमपुर मंडी में अन्नदाता को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. अन्नदाता और मंडी में काम करने वाले मजदूरों के लिए आदमपुर मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन बनाई गई है.
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया. ये कैंटिन हरियाणा कृषि मार्केट बोर्ड द्वारा शुरू की गई है. जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. हिसार जिले की ये दूसरी कैंटीन है. इससे पहले हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी.
आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला क्लस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा. संगठन की महिलाओं को 25 रुपये प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी. इसमें से 10 रुपये ग्राहक और बाकी 15 रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे.