हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आदमपुर मंडी में खोली गई अटल किसान-मजदूर कैंटीन, दुष्यंत ने लिया खाने का स्वाद

हिसार जिले की आदमपुर मंडी में फसल बेचने वाले किसानों को अब भूखा नहीं रहना पड़ेगा. यहां मंडी में काम करने वाले मजदूर और किसानों को 10 रुपये में खाना मिलेगा.

Atal farmer-laborer canteen opened in Adampur grain market hisar
आदमपुर मंडी में खोली गई अटल किसान-मजदूर कैंटीन, सीएम ने लिया खाने का स्वाद

By

Published : Oct 26, 2020, 8:18 PM IST

हिसार: जो अन्नदाता सभी का पेट भरता है, लेकिन जब वो मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए जाता है तो उसको कई-कई दिन तक भूखा रहना पड़ता है, लेकिन अब हिसार जिले की आदमपुर मंडी में अन्नदाता को भूखा नहीं रहना पड़ेगा. अन्नदाता और मंडी में काम करने वाले मजदूरों के लिए आदमपुर मंडी में अटल किसान-मजदूर कैंटीन बनाई गई है.

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आदमपुर अनाज मंडी के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का शुभारंभ किया. ये कैंटिन हरियाणा कृषि मार्केट बोर्ड द्वारा शुरू की गई है. जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. हिसार जिले की ये दूसरी कैंटीन है. इससे पहले हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी.

आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला क्लस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा. संगठन की महिलाओं को 25 रुपये प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी. इसमें से 10 रुपये ग्राहक और बाकी 15 रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे.

डिप्टी सीएम ने कैंटीन में परोसे जाने वाले चार प्रकार के भोजन और चूरमे का भी स्वाद चखा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आदमपुर की मंडी में कपास, बाजरा, गेहूं आदि का व्यापार होता है. इसलिए मंडी में आने वाले किसानों और मजदूरों को यहां स्वादिष्ट भोजन मात्र 10 रुपये में मिलेगा. कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री ने सीसवाल और चूली बागडियान की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का मुआयना किया.

ये भी पढ़ें:-नूंह: सुपारी से भरे ट्रक को लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, ट्रक समेत लाखों का सामान बरामद

यहां महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सर्फ, साबून और एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे. समूह द्वारा मास्क और हैंड सैनिटाइजर भी तैयार किए जाते हैं. जिनके बारे में उप मुख्यमंत्री ने विस्तार पूर्वक जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details