हरियाणा

haryana

हिसार: बुधवार को जिले में मिले रिकॉर्ड 139 कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Aug 26, 2020, 7:24 PM IST

हिसार जिला प्रशासन की तरफ से आज जारी किए गए बुलिटिन के अनुसार आज के आंकड़ों के संख्या सबसे अधिक है. जिले में आज 139 करोना संक्रमित मामले आए हैं.

139 corona positive cases found in one day
बुधवार को जिले में मिले रिकॉर्ड 139 कोरोना संक्रमित मरीज

हिसार:जिले में करोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बढ़ रहे करोना मामले को लेकर हिसार जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. हिसार जिले में 1 दिन में रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं. हिसार जिले में 139 संक्रमित मामले आज देखने को मिले हैं.

हिसार जिले में आज 139 करोना संक्रमित मामले आए हैं. अभी तक हिसार जिले की रिकॉर्ड तोड़ संख्या है. इससे पहले यहाँ कोरोना संक्रमित संख्या 75 से 80 के बीच में थी. कल जिले में 73 लोग संक्रमित पाए गए थे. जिलेभर में अब तक संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1919 हो गई है. 995 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी पेंडिंग है.

बुधवार को जिले में मिले रिकॉर्ड 139 कोरोना संक्रमित मरीज, देखिए वीडियो

आंकड़ों के अनुसार जिले में 590 एक्टिव केस है. जिन्हें निगरानी में रखा गया है. जिले में अभी तक वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी रेट 79. 17 है. 1316 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जिले में अभी तक 52 हजार 779 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 49 हजार 267 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ये भी पढ़िए:रेवाड़ी: श्रमिक के हत्यारों ने गुरुग्राम में भी की थी तीन लोगों की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details