हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या का मामला, वारदात में शामिल 2 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम के सोहना इलाके में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Youth beaten to murder in Gurugram
लाठी डंडों से पीटकर युवक की हत्या का मामला

By

Published : May 5, 2023, 8:14 PM IST

गुरुग्राम:हरियाणा के जिला गुरुग्राम के सोहना इलाके में 12 अप्रैल को ज्ञानेंद्र उर्फ भोला की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच सोहना की टीम ने पवन और पंकज नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो ज्ञानेंद्र को पीटने का वीडियो पवन ने ही शूट किया था और पवन से पूछताछ के बाद वो मोबाइल फोन भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है.

उस फोन से ही वीडियो शूट किया गया था. दोनों आरोपी अलग-अलग जगह के रहने वाले हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने एक आरोपी को 4 मई के दिन घंघोला से और दूसरे आरोपी को 5 मई के दिन तोशाम से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है की आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि 12 अप्रैल को पलवल के गांव असावटा का रहने वाला ज्ञानेंद्र उर्फ भोला अपने दोस्तों के साथ सोहना क्षेत्र के एक फार्म हाउस में पार्टी करने के लिए आया था.

उस दौरान बदमाशों ने मौका लगते है ज्ञानेंद्र घेर लिया और उसे डंडे व हथौड़े से पीटने लगे. इसका आरोपियों ने बकायदा वीडियो भी बनाया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल भी किया गया. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से ज्ञानेंद्र उर्फ भोला को आरोपी बुरी तरह से पीट रहे हैं. वह लगातार अपनी जान की भीख मांग रहा है और अपनी कसम भी दे रहा है. लेकिन आरोपी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं और लगातार पीट रहे थे.

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों पर ट्रक चढ़ाने का आरोपी गिरफ्तार, 3 हाईवा ट्रक और JCB बरामद

इस घटना में ज्ञानेंद्र की मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों के साथ ही अन्य के खिलाफ निर्मम हत्या किए जाने संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था. पुलिस ने मोबाइल बरामद कर लिया है और यह भी बताया कि इस वारदात का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर डालने का मकसद था कि इलाके में दहशत बन सके. वीडियो में दिख रहे अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अलग-अलग इलाकों में आरोपियों के ठिकानों पर रेड कर रही है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. अब देखना होगा कि बाकी अन्य आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details