हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम शिक्षा विभाग की पहल, स्कूली बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा कराएंगे गांव के काबिल युवा

गुरुग्राम के शिक्षा विभाग ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत गांव के स्कूलों में टीचरों की कमी को वहां के पढ़े-लिखे युवा पूरा करेंगे. इसके लिए उनको शिक्षा विभाग की तरफ से पैसे भी दिए जाएंगे.

gurugram news today
gurugram news today

By

Published : Feb 4, 2020, 10:32 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:51 AM IST

गुरुग्राम: सरकारी टीचरों की कमी को अब गांव के काबिल युवा दूर करेंगे. जिन स्कूलों में टीचरों की कमी है. उन स्कूलों में उसी गांव के पढ़े-लिखे युवा बच्चों की पढ़ाई कराकर उनके रिजल्ट सुधारने की कोशिश करेंगे ताकि टीचरों की कमी के साथ बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा हो सके और बच्चों की पढ़ाई का भी नुकसान न हो.

टीचरों की कमी को पूरा करेंगे काबिल युवा

सरकारी स्कूलों में टीचरों की कमी को दूर करने की जिम्मेदारी अब ग्राम पंचायत और गांव के पढ़े-लिखे युवाओं पर आ गई है. जिसके तहत अब सरकारी स्कूलों में टीचरों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग की तरफ से पंचायतों को आदेश जारी किए गए हैं.

टीचरों की कमी दूर करेंगे काबिल युवा, देखें वीडियो

जिला शिक्षा विभाग की पहल

जिन स्कूलों में टीचरों की कमी है और बच्चों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है. अब उसी गांव के काबिल पढ़े-लिखे युवा गांव के स्कूलों में टीचर बनकर बच्चों की पढ़ाई करवा सकते हैं. ताकि टीचरों की कमी के साथ बच्चों का पाठ्यक्रम भी पूरा हो सके.

ये भी पढ़ें- पानीपत की पहली लड़ाई: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह

गुरुग्राम के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले युवाओं को पंचायत और शिक्षा विभाग की तरफ से पेमेंट भी की जाएगी. ताकि पढ़े-लिखे युवा बच्चों का टाइम पास नहीं बल्कि उनको शिक्षा दे सकें और सरकारी स्कूलों के साथ उनके गांव के स्कूल का रिजल्ट भी बहेतर आ सके.

दूसरी तरफ पंचायत और गांव के युवाओं के हाथों में अब अपने गांव के स्कूल और बच्चों का रिजल्ट होगा तो वहीं बेहतर भविष्य भी अब ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी रहेगी.

Last Updated : Feb 4, 2020, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details