गुरुग्राम:किसानों के भारत बंद के आह्वान पर साइबर सिटी की शांति और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए तमाम तरह की एडवाइजरी और 2 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. पुलिस की माने तो आम जनता को भारत बंद के दौरान परेशानी से दोचार ना होना पड़े इसके लिए आधा दर्जन रूट्स को डायवर्ट कर पुलिस की तैनाती की गई है.
8 दिसंबर को भारत बंद, गुरुग्राम में 2 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे मोर्चा वहीं इफ्को चौक पर तैनात पुलिसकर्मी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि भारत बंद के आह्वान पर सख्ती बढ़ाई गई है. गुरुग्राम से बाहर नबंर की सदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग को भी तेज किया गया है. हालांकि भारत बंद के दौरान मुख्यमंत्री खट्टर खुद गुरुग्राम में मौजूद रहेंगे. इसको लेकर भी जिला प्रशासन सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं.
ये भी पढे़ं-भारत बंद पर दिग्विजय चौटाला की प्रशासन से अपील, 'किसानों को ना आए कोई परेशानी'
इस मामले में एसीपी हेडक्वार्टर उषा कुंडू की ने बताया कि पुलिस की तैनाती के साथ-साथ शांति व्यवस्था भंग ना हो इसके लिए खुफिया तंत्र को भी एक्टिव रखा है. वहीं डीसीपी ट्रैफिक डी.के भारद्वाज की मानें तो के.एम.पी.ए, खेड़कीदौला टोल, हीरो होंडा चौक, राजीव चौक, इफ्को चौक के अलावा शंकर चौक पर ट्रैफिक रूट्स को डायवर्ट किया गया है.
वहीं गुरुग्राम जिला प्रशासन की मानें तो शहर के सभी मुख्य चौक चौराहे मेन रोड खुले रहेंगे. शहर में तमाम जरूरी चीजें मसलन बिजली, पानी, रेल और बस सेवा सामान्य दिनों की तरह चले इसको लेकर भी व्यवस्था की गई है. यानी भारत बंद को लेकर गुरुग्राम में पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.