गुरुग्राम:सोहना में स्थानीय लोगों की मांग पर विधायक कुंवर संजय सिंह ने गुरुग्राम में गुरुगमन बस सेवा शुरू की. जिसकी शनिवार से शुरू होना है. गुरुग्राम से सोहना के लिए आई पहली बस में विधायक की पत्नी वंदना सिंह खुद बस में सवार होकर सोहना बस स्टैंड पहुंची.
गुरुगमन बस को देखते ही निजी बस संचालकों में हड़कंप मच गया. निजी बस संचालकों ने बस के आगे बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. विरोध को देखते हुए मौके पर पुलिस बल बुलाया गया. जिसके बाद निजी बस संचालकों को पुलिस ने शांत कराया.
इस संबंध में निजी बस संचालक मनोज कुमार ने कहा कि जीएमडीए ने इन बसों की शुरुआत सिर्फ गुरुग्राम में ऑटो रिक्शा पर काबू पाने के लिए की गई थी. वहीं देहात क्षेत्र के लिए परिवहन समिति ने 14 निजी बसों को परमिट दिए हैं. उन्होंने बताया कि अगर सोहना गुरुग्राम मार्ग पर गुरुगमन बस सेवा शुरू की जाती है तो परिवहन समिति के परमिट दिए जाने वाली बसों का काम बिल्कुल खत्म हो जाएगा.