हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

MBBS में एडमिशन दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार, दो लड़कियों से 42 लाख ऐंठने का आरोप

MBBS Admission Fraud in Gurugram: गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने एमबीबीएस में एडिमिशन दिलाने के बहाने दो लड़कियों से 42 लाख की ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले के बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

MBBS Admission Fraud in Gurugram
MBBS Admission Fraud in Gurugram

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 27, 2023, 7:55 PM IST

गुरुग्राम: एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने एक आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मेडिकल में प्रवेश दिलाने के बहाने दो लड़कियों से करीब 42 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी.

जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के सेक्टर 50 थाने में एक युवती ने इस धोखाधड़ी के मामले में शिकायत दी थी. युवती ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि संकल्प एनलाइटनमेंट सर्विस सेक्टर 49 ने गुरुग्राम में तीन व्यक्तियों द्वारा पश्चिम बंगाल में स्थित एक मेडिकल साइंस इंस्टिट्यूट में एमबीबीएस में एडमिशन कराने के नाम पर उनसे धोखाधड़ी की है. संस्था ने युवती और उसकी एक दोस्त से कुल 42 लाख रुपयों की ठगी की है.

शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच सेक्टर 39 क्राइम ब्रांच को सौंपी गई. क्राइम ब्रांच की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पीरूमडेर चौक, रामनगर (उत्तराखंड) से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी की पहचान उत्तराखंड के रामनगर जिले के रहने वाले लवप्रीत के रूप में हुई है. आरोपी पीरूमडेर इलाके के शांतिकुंज का निवासी है. ये मामला हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के सामने भी पहुंचा, जिसमें उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 1 मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस ने आगे पूछताछ के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश किया. पुलिस अदालत से उसको रिमांड पर लेकर धोखाधड़ी के मामले में गहनता से पूछताछ करेगी. गुरुग्राम पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश भी कर रही है.

ये भी पढ़ें-Fake Note Printing Factory Busted in Haryana: हरियाणा में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख 87 हजार 500 रुपये की फर्जी करेंसी बरामद

ये भी पढ़ें-अवैध हथियार तस्करी का आरोपी पत्नी सहित एमपी से गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने घोषित किया है 50 हजार का इनाम, 2 दर्जन से ज्यादा संगीन मामले दर्ज

ये भी पढ़ें-भाई ने शराब पीने पर छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, स्टील के गिलास से किया वार

ABOUT THE AUTHOR

...view details