रेवाड़ी: गुरुग्राम से बीजेपी उम्मीदवार राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव ने चुनाव प्रचार किया. प्रचार के दौरान आरती ने अपने पिता राव इंद्रजीत के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. इस दौरान आरती गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव पर भी निशाना साधना नहीं भूलीं.
चुनाव प्रचार के दौरान आरती ने रेवाड़ी के कई गांवों का दौरा किया. आरती ने बताया कि वो बीजेपी कार्यकाल में हुए विकास की रिपोर्ट जनता के सामने रख रही हैं. उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर समाधान का भी आश्वासन दिया.
चुनाव प्रचार में उतरी राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव उन्होंने कहा कि देश को आज पीएम मोदी जैसे निडर प्रधानमंत्री की जरूरत है. उन्होंने लोगों से आने वाली 12 मई को कमल का बटन दबाकर उनके पिता राव इंद्रजीत के पक्ष में वोट करने की अपील की. आरती राव ने अपने पिता राव इंद्रजीत की ईमानदार छवि का जिक्र करते हुए कहा कि रेवाड़ी में एम्स जैसे बड़े संस्थान की कल्पना करना भी मुश्किल था.
आरती राव ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां एक नहीं दो एम्स हैं. ये राव इंद्रजीत का ही प्रयास था कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के सहयोग से रेवाड़ी में सेना का सब भर्ती सेन्टर खुला. इस दौरान उन्होंने बिना नाम लिए गुरुग्राम से कांग्रेस उम्मीदवार कैप्टन अजय यादव पर निशाना साधा.