गुरुग्राम:साइबर सिटी गुरुग्राम की पुलिस को शुक्रवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय ठक-ठक गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये आरोपी कार चालकों को झांसा देते थे और उसके बाद गाड़ी में रखे सामान को चोरी कर मौके से फरार हो जाते थे. आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कर्नाटक से कभी फ्लाइट तो कभी ट्रेन से गुरुग्राम आते थे.
गुरुग्राम पुलिस के एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो ये आरोपी बड़े ही शातिराना तरीके से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दरअसल जब कोई व्यक्ति गाड़ी लेकर खड़ा होता था तो इस गैंग का एक सदस्य गाड़ी के पास 10/20 रुपए के नोट या सिक्के बिखेर देता था और कार में बैठे चालक को कहता कि आपके रुपए गिर गए हैं, जब वह व्यक्ति गाड़ी से नीचे उतरकर नीचे रुपए उठाने लगता तो गाड़ी के दूसरी साइड खड़ा इनका दूसरा साथी गाड़ी को खोलकर गाड़ी में रखे सामान को लेकर चम्पत हो जाता.