हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

गुरुग्राम जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों की तादाद अब 8 हो गई है.

Gurugram
Gurugram

By

Published : Mar 22, 2020, 9:58 PM IST

गुरुग्रामः जिले में कोरोना वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरूग्राम में 2 नए मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जहां एक मरीज पालम विहार तो दूसरा सेक्टर 9A की निवासी है.

वहीं सेक्टर 10 के नागरिक अस्पताल की लैब में नियुक्त एक महिला चिकित्सक भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऐसे में महिला के संपर्क में रह चुके 11 अन्य डॉक्टरों और स्टाफ के भी सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेज दिया है.

गुरुग्रामः जिले में 8 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

दूसरी ओर 25 से 26 साल का एक युवक जो बीते दिनों लंदन से गुरुग्राम लौटा था, उसमें भी कोरोना पॉजिटिव आया है. ऐसे में गुरुग्राम में कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 8 हो गई है और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही.

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 17 लोगों का सैंपल लिया है. वहीं अभी तक विभाग की तरफ से 148 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें से आई रिपोर्ट में 122 सैंपल नेगेटिव आए हैं. तो वहीं जिले में अभी तक 4455 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. ऐसे में गुरुग्राम में 31 मार्च तक लॉक डाउन की घोषणा भी हो चुकी है. जिसे अनुमान लगाया जा रहा है कि अब कोरोना वायरस की चेन गुरुग्राम में टूट सकती है.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक लॉकडाउन चंडीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details