गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार की तरह गुरुवार को भी गुरुग्राम में कोरोना के 98 नए केस सामने आए. नए मामले आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,414 तक पहुंच गया है. अभी ये मामले कहां से आए हैं, इसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है.
राहत की बात ये है कि गुरुग्राम में रिकवरी रेट भी बेहतर स्थिति में हैं. हालांकि, में गुरुवार को किसी मरीज के ठीक होने की खबर नहीं है, लेकिन गुरुग्राम में 5,228 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. गुरुग्राम में सिर्फ 1,082 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. गौरतलब है कि बुधवार को भी गुरुग्राम में 133 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे और 110 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया था.