हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में कोरोना का कहर जारी, गुरुवार को 98 नए मामले आए सामने

गुरुग्राम में गुरुवार को कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल एक्टिव केसों की संख्या 1,082 पहुंच गई है. गुरुवार को एक भी कोरोना मरीज के ठीक होने की खबर नहीं है.

gurugram new corona virus case update
gurugram new corona virus case update

By

Published : Jul 9, 2020, 4:26 PM IST

गुरुग्राम: दिल्ली से सटे साइबर सिटी में कोरोना के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बुधवार की तरह गुरुवार को भी गुरुग्राम में कोरोना के 98 नए केस सामने आए. नए मामले आने के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6,414 तक पहुंच गया है. अभी ये मामले कहां से आए हैं, इसकी स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है.

राहत की बात ये है कि गुरुग्राम में रिकवरी रेट भी बेहतर स्थिति में हैं. हालांकि, में गुरुवार को किसी मरीज के ठीक होने की खबर नहीं है, लेकिन गुरुग्राम में 5,228 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. गुरुग्राम में सिर्फ 1,082 एक्टिव केस हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. गौरतलब है कि बुधवार को भी गुरुग्राम में 133 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे और 110 लोगों को स्वस्थ घोषित किया गया था.

बता दें कि एनसीआर क्षेत्र में पड़ने वाले हरियाणा के सभी जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग गुरुग्राम में की जा रही है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के लिए टेस्टिंग का अभियान चलाया जा रहा है. जिले में रोजाना 2 हजार से अधिक लोगों की टेस्टिंग हो रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष के नाम पर सुभाष बराला ने दी प्रतिक्रिया

हरियाणा में भी कोरोना को लेकर स्थिति खराब होती जा रही है. प्रदेश में गुरुवार को 314 नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार पार कर गई. अब 4585 एक्टिव मरीज मौजूद हैं, जिसमें से 65 की हालत नाजुक बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details