गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम से ED ने गुरुवार को M3M के डायरेक्टर बसंत बंसल को गिरफ्तार (Gurugram Bansal Brothers Arrested) कर लिया. इससे पहले बसंत के भाई रूप बंसल को भी ईडी गिरफ्तार कर चुकी है. रूप बंसल को पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था. 1 जून को M3M और उसके निदेशकों के साथ-साथ एक अन्य कंपनी IREO के खिलाफ दिल्ली और गुरुग्राम में ED ने 7 जगहों पर छापे मारे थे. जिसमें M3M के मालिक बसंत बंसल समेत रूप कुमार बंसल, पंकज बंसल और अन्य लोग जानबूझकर जांच से बचते रहे.
ये भी पढ़ें:Wrestlers Protest: दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, एक जुलाई को अगली सुनवाई
क्या है पूरा मामला-मिली जानकारी के अनुसार जांच एजेंसी पिछले कुछ सालों से ईरियो ग्रुप के खिलाफ फण्ड डायवर्ट करने और निवेशकों और कस्टमर के पैसों का दुरुपयोग करने की जांच कर रही है. इसी जांच में सामने आया कि M3M ग्रुप के जरिए हजारों करोड़ रुपए इधर-उधर किए गए हैं. ऐसे ही लेन-देन में M3M ग्रुप को IREO से 400 करोड़ से ज्यादा मिले. जिसके लिए शेल कंपनियों का इस्तेमाल किया गया. ED के द्वारा कई बार समन दिए गए लेकिन उन समन का भी बंसल ब्रदर्स ने कोई जवाब नहीं दिया. बहरहाल अब ED ने बंसल बंधुओं को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे हुआ बंसल ब्रदर्स का खुलासा:ED ने IREO और M3M ग्रप के खिलाफ गुरुग्राम में दर्ज केस के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच शुरू कर दी. जांच में एजेंसी को पता चला कि M3M ग्रुप ने गुरुग्राम में 4 करोड़ की जमीन को 5 फर्जी कंपनियों को 10 करोड़ रुपये में बेच दी लेकिन हैरानी की बात ये है कि 5 कंपनियों ने 4 करोड़ की जमीन के डेवलपमेंट अधिकार IERO ग्रुप को 400 करोड़ रुपये में बेचे. सीधा सा मतलब ये है कि ये जमीन 400 गुना अधिक रेट पर बेची गई.