गुरुग्राम:स्वास्थ्य विभाग ने शहरी इलाके के साथ-साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना के मुफ्त टेस्ट शिविर लगाने शुरु कर दिया है. घंघोला नागरिक अस्पताल द्वारा शनिवार को दोहला गांव में मुफ्त कोरोना टेस्ट शिविर लगाया गया. जिस शिविर में गांव के लोगों ने पहुंचकर अपना कोरोना टेस्ट कराया. कोरोना शिविर लगाने की जानकारी ग्रामीणों को मुनादी करा कर दी गई. वहीं इस शिविर में खरोदा,अभयपुर व अन्य गावों के लोगों ने भी पहुंचकर अपनी जांच कराई.
घंघोला नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ. विकास स्वामी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोहला गांव में लगाए गए कोरोना मुफ्त जांच शिविर में 52 लोगों ने कोरोना के टेस्ट कराए. जिनमें से 36 उन लोगों के एंटीजन टेस्ट किये गए है. जिनको अन्य कोई बीमारी नहीं थी. सभी 36 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 16 लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए हैं. जो अन्य बिमारियों से ग्रस्त थे. जिनकी जांच रिपोर्ट दो दिन बाद में आएगी.