हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुरुग्राम में बनाए गए 98 कंटेनमेंट जोन, शनिवार को मिले 203 नए केस

गुरुग्राम में कंटेनमेंट जोन की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3125 हो गई है. जिसके बाद अब पूरे जिले में 98 कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं.

gurugram district containment zone
gurugram district containment zone

By

Published : Jun 13, 2020, 9:40 PM IST

गुरुग्राम:जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को गुरुग्राम में 203 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. गुरुग्राम में कोरोना के बढ़ते मामलों को देख नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए है. अब गुरुग्राम जिले में कुल 94 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं.

गुरुग्राम में 20 मई को जिला प्रशासन द्वारा जिले में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए थे, तो 28 मई को वो बढ़ा कर 63 हो गए. वहीं 5 जून को कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाकर 66 हुई तो शनिवार को जिला उपायुक्त अमित खत्री ने समीक्षा बैठक करने के बाद गुरुग्राम में कुल 98 कंटेनमेंट जोन बनाए गए.

गुरुग्राम में बनाए गए 98 कंटेनमेंट जोन.

जिला उपायुक्त ने स्थानीय प्रशासन को सभी कंटेनमेंट जोन में सतर्कता बरतने के आदेश दे दिए हैं. ये भी बता दें कि सोहना के रायुपर को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. वहीं पटौदी में भी नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद वहां भी कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी गई है.

गौरतलब है गुरुग्राम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 3125 हो गए हैं. शनिवार को गुरुग्राम में रिकॉर्ड 203 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद गुरुग्राम में एक्टिव केसों की संख्या 1939 हो गई है. गुरुग्राम में कोरोना वायरस से अब तक 25 लोगों की मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details