गुरुग्राम:जिले में लॉकडाउन के दौरान भी सरकारी काम बखूबी किए जा रहे हैं. बता दें कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौर में प्रशासन जनता के कामों को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. लेकिन सरकारी कामों के दौरान कोरोना नियमों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.
बता दें कि बढ़ते कोरोना के बावजूद भी गुरुग्राम जिला के तहसील कार्यालयों में जमीन, प्लॉट या फ्लैट इत्यादि की रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है. लेकिन इसमें कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. जिससे किसी को कोरोना संक्रमण का खतरा ना हो.
गुरुग्राम के उपायुक्त डॉ. यश गर्ग ने इस इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 संक्रमण के चलते सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए विभिन्न मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए गुरुग्राम जिला की तहसीलों में पंजीकरण कार्य को रोका नहीं गया है. उपायुक्त ने बताया कि पंजीकरण का कार्य निरंतर जारी रखा जा रहा है. जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.