गुरुग्राम:कोरोना वायरस इस वक्त पूरे विश्न में महामारी का रूप ले चुका है. पूरी दुनिया में अभी तक कोरोना के चलते कितने ही लोग बीमार पड़ चुके हैं, जबकि कई लोगों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अभी तक भारत में इस वायरस के 129 केस सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए केंद्र सरकार भी सतर्कता बरत रही है. इसके अलावा हरियाणा सरकार की ओर से कोरोना को महामारी घोषित कर दिया गया है. हरियाणा में स्कूल, कॉलेज, पब, बार सहित नाइट क्लब को भी 31 मार्च तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. जिससे गुरुग्राम के क्लब मालिकों को बड़ा झटका लगा है.
दरअसल, सरकार ने एतिहात के तौर पर एक स्थान पर 200 से अधिक लोग इकट्ठे होने पर प्रतिबंद लगाया है और गुरुग्राम पूरे एनसीआर में मनोरंजन का केंद्र हैं. पूरे एनसीआर से वीकेंड पर लोग गुरुग्राम के नाइट क्लब और बार में बड़ी संख्या में आकर पार्टी करते हैं. यही नहीं गुरुग्राम के सेक्टर-29 की मार्केट पूरी नाइट क्लब, पब और बार से लैस है. गुरुग्राम में 230 से 250 के करीब क्लब हैं और इनका बंद होना क्लब मालिकों के लिए राजस्व का बड़ा घाटा है