गुरुग्रामःकोरोना वायरस के कहर को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साइबर सिटी में कार्यरत मल्टीनेशनल कंपनियों से अपने कर्मचारियों से घर से काम कराने की अपील की है. सीएम ने कहा कि मुमकिन हो तो कर्चारियों से घर से ही ऑफीशियल काम कराए जाएं.
मल्टी नेशनल कंपनियों से मुख्यमंत्री की अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल कोरोना को हरियाणा में महामारी घोषित कर चुके हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने गुरुग्राम स्थित मल्टीनेशनल कंपनियों के मैनेजमेंट से यह अपील की है. ताकि इस जानलेवा महामारी के प्रकोप को कम किया जा सके. मुख्यमंत्री ने अपील की कि कर्मचारियों की अटेंडेंस को ऑफिस में कम से कम करने की कोशिशों पर विचार करें.
बता दें कि गुरुग्राम साइबर सिटी, मिलेनियम सिटी के तौर पर विश्व विख्यात है और हजारों कर्मचारी यहां की कंपनियों में काम करते है. ऐसे में मुख्यमंत्री द्वारा की गई अपील अपने आप मे काफी मायने रखती है.