गुरुग्राम: सीएम मनोहर लाल गुरुग्राम के पटौदी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. जनसभा संबोधित करने के बाद जैसी ही मुख्यमंत्री अपनी गाड़ी में बैठने के लिए आगे बढ़े उसी समय एक एंबुलेंस वहां आ गई. ज्यादा भीड़ होने की वजह से एंबुलेंस निकल नहीं पा रही थी. मुख्यमंत्री ने तुंरत मोर्चा संभाला और सड़क पर आकर ट्रैफिक हटवाया, जिससे एंबुलेंस को जाने के लिए रास्ता मिला.
चुनाव प्रचार में जुटी बीजेपी
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. सीएम मनोहर लाल और बीजेपी के बड़े-बड़े नेता प्रदेशभर में डेरा डाले हुए हैं. हर रोज नेता रैलियों को संबोधित कर जनता से वोट की अपील कर रही हैं. सीएम मनोहर लाल भी एक जनसभा को संबोधित करने के लिए गुरुग्राम के पटौदी पहुंचे थे.
पटौदी रैली को संबोधित करने पहुंचे सीएम मनोहर लाल
यहां सीएम की रैली में काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. सीएम मनोहर लाल बीजेपी उम्मीदवार सत्यप्रकाश जरावता के लिए वोट मांगने के लिए पटौदी गए थे. सीएम ने यहां जनसभा की. जनसभा के बाद मुख्यमंंत्री जब यहां से रवाना होने के लिए जैसे ही अपनी कार की ओर जा रहे थे तभी एक एंबुलेंस वहां पहुंच गई. रैली खत्म होने से सड़क पर काफी भीड़ थी, जिसकी वजह से एंबुलेंस भीड़ में फंस गई.
एंबुलेंस को सीएम ने दिया रास्ता, देखें वीडियो ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान जाने वाला पानी अब हरियाणा के किसानों को मिलेगा: पीएम मोदी
सीएम ने हटावाया ट्रैफिक जाम
वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तुरंत वहां से हटाने की कोशिश की, लेकिन जब भीड़ वहां से कम होने का नाम नहीं ले रही थी तो उसी बीच सीएम भी लोगों के बीच पहुंचे और वहां से ट्रैफिक हटवाया और जाने के लिए एंबुलेंस को रास्ता दिया. सीएम के इस काम की चारों ओर काफी प्रशंसा हो रही है. ट्रैफिक को हटवाते हुए सीएम की कुछ तस्वीरें बीजेपी हरियाणा में अपने फेसबुक पेज पर शेयर की हैं.