गुरुग्राम: गैस चैंबर में तब्दील हो चुका दिल्ली-एनसीआर का प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 450 के पार पहुंच गया.
जानलेवा हुई गुरुग्राम की हवा
गुरुग्राम की आबोहवा भी एक बार फिर दूषित हो गई है. मंगलवार को साइबर सिटी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 के पार रहा. जिससे लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत सहित कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
अगले दो दिनों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक पराली जलाने और हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ा है. प्रदूषण बढ़ने से पूरा इलाका स्मॉग की चपेट में है. अगले दो दिन बाद बारिश की संभावना है.