हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नाइट कर्फ्यू के बावजूद मैरिज पैलेस में चल रही थी शादी, पुलिस ने रेड की तो मचा बवाल

हरियाणा में रात बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी है. इसके बाद भी फतेहाबाद को दो मैरिज पैलेसों में शादियां चल रही थी. पुलिस ने मौके पर जाकर रेड की तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस कर्मियों से बदसलूकी की.

Two Marriage Palace open in Fatehabad
Two Marriage Palace open in Fatehabad

By

Published : Apr 14, 2021, 1:05 PM IST

फतेहाबाद: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने हरियाणा में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू जारी होने के बाद भी देर रात दो मैरिज पैलेस में शादियां हुई. सूचना मिलते ही नगर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मैरिज पैलेस संचालकों के नाम नोट किए.

इस दौरान नशें में धुत लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी भी की. नगर परिषद के अधिकारी मुकेश शर्मा ने कहा कि कर्फ्यू के बाद भी शहर के दो मैरिज पैलेस आशीर्वाद और अमात्रा चल रहा था. पुलिस ने शादी समारोह आयोजिन करने वालों और मैरिज पैलेस के मालिकों के नाम नोट कर लिए गए हैं. इनके नाम एसडीएम को दिए जाएंगे.

नाइट कर्फ्यू के बावजूद मैरिज पैलेस में चल रही थी शादी, पुलिस ने रेड की तो मच गया बवाल

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नाइट कर्फ्यू को लेकर जारी हुए नए आदेश, अब इतने बजे लगेगी बाहर निकलने पर पाबंदी

रेड करने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट एसडीएम फतेहाबाद को दी जाएगी. उन्हीं के आदेश पर ये छापेमारी की गई है. उन्होंने बताया कि दो मैरिज पैलेस में शादी समारोह चल रहा था, जबकि फतेहाबाद में नाइट कर्फ्यू लग चुका है. उन्होंने कहा कि एसडीएम महोदय को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने टीम का गठन किया और छापेमारी के आदेश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details