हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना के किसानों को नहीं मिला बिजली कनेक्शन, लगाए हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे

सोमवार को टोहाना के कई किसान बिजली कनेक्शन में देरी के चलते बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. इस दौरान किसानों ने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.

tohana farmers protest because of electricity connection
tohana farmers protest because of electricity connection

By

Published : May 11, 2020, 7:41 PM IST

फतेहाबाद: किसान गेहूं की फसल की कटाई कर चुका है. अब धान या अन्य फसल लगाने की तैयारी किसान कर रहे हैं, लेकिन टोहाना क्षेत्र के किसान इस समय गहरी परेशानी से गुजर रहे हैं.

किसानों का कहना है कि एक लंबे समय से वो बिजली विभाग से लगातार गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें खेती के लिए बिजली का कनेक्शन दिया जाए, लेकिन कोई न कोई तकनीकि दिक्कत के चलते उनका काम लटकाया जा रहा है. जिसके चलते आज परेशान होकर वो टोहाना के बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे और जमकर रोष प्रर्दशन किया.

टोहाना के किसानों को नहीं मिला बिजली कनेक्शन, लगाए हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे

इस दौरान उनहोंने हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. किसान नेता प्रेम सिंह कन्हड़ी ने बताया कि उन्हें खेती के बिजली के कनेक्शन देने में देरी की जा रही .है लगातार उनहें कोई न कोई बहाना बता दिया जाता है. जिससे वो परेशान हैं.

उनका कहना है अब तो गेहूं के बाद अगली फसल की तैयारी भी करनी है. ऐसे में बिजली कनेक्शन ना मिल पाना उनके लिए परेशानी बनता जा रहा है. अगर उनकी समस्या दूर नहीं हुई तो 15 दिन बाद वो रोड जाम कर देंगे.

वहीं बिजली विभाग ग्रामिण के एसडीओ मन्दीप कुण्डू ने बताया कि उनकी तरफ से प्रकिया जारी है. कोराना के चलते देरी हो गई और उच्च अधिकारियों के संज्ञान में सारा मामला है वो लगातार इस बात को विभाग की मीटिंग में उठाते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details