फतेहाबाद:टोहाना सीआईए पुलिस ने मादक पदार्थों के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कार सवार तीन आरोपियों को काबू किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से 938 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. आरोपियों की पहचान प्रदीप निवासी भोड़ी, विजय निवासी बसौली अलीगढ़ और सौरभ निवासी किला मोहल्ला टोहाना के रूप में हुई है. जब्त की गई हेरोइन की बाजारी कीमत दो करोड़ रुपये आंकी गई है.
जानकारी के अनुसार सीआईए टोहाना प्रभारी विनोद कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर डांगरा रोड पर नाकेबंदी की. नाकेबंदी के दौरान उन्होंने स्वीफ्ट कार मे सवार तीन लोगों को काबू किया. पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 938 ग्राम हेरोइन बरामद हुई.
938 ग्राम हेरोइन के साथ यूपी पुलिस के दो जवान सहित तीन गिरफ्तार टोहाना डीएसपी उमेद सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि कि पकड़े गए आरोपियों में से दो आरोपी उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. इनके साथ एक लड़का टोहाना के किल्ला मोहल्ला का है. जिसके पास से एक अवैध हथियार बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने दिल्ली में किसी नाइजिरियन से हेरोइन लेकर आए थे. यूपी पुलिस में कार्यरत जवानों में से एक जवान एक एसडीएम का गार्ड है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी. ताकि इसकी तह तक पहुंचा जा सके.
इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन से टेक्सटाइल इंडस्ट्री की टूटी कमर, सिर्फ पानीपत में 2000 करोड़ के ऑर्डर कैंसिल