हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टोहाना में लॉकडाउन में खाने की कमी को दूर करेगा प्रशासन

कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को 21 दिन को लॉकडाउन किया है. इसका असर फतेहाबाद के टोहाना में देखने को मिल रहा है.

second day of lockdown on tohana
लॉकडाउन में खाने की कमी को दूर करेगा प्रशासन

By

Published : Mar 27, 2020, 9:02 AM IST

फतेहाबाद:टोहाना नगरपरिषद के द्वारा सड़कों पर घूम रहे लोगों को समझाकर घर भेजा गया व बेघरों को समझाया गया कि अगर उन्हें भोजन की कोई दिक्कत आती है तो वो इसके लिए नगरपरिषद टोहाना कार्यलय में संपर्क करें लेकिन लॉकडाउन के असर को यूं घूम कर खत्म न करें.

लॉकडाउन के दुसरे दिन टोहाना की सड़कों पर आवाजाही पहले से कम देखी गई. प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा सड़क पर लगातार गश्त कर घूम रहे लोगों को समझा कर घर भेजा गया. इसी दौरान नगरपरिषद के अधिकारी भी अपनी गाड़ियों में सड़कों पर लोगों को समझाते हुए देखे गए.

लॉकडाउन में खाने की कमी को दूर करेगा प्रशासन

नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी, सचिव व जेई स्टाफ सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को समझा रहे थे कि यूं सड़कों पर घूमना ठीक नहीं है अपने घर जाए व किसी को खाने की कोई समस्या है तो नगरपरिषद टोहाना से संपर्क करे इस दौरान उन्होंने लॉकडाउन के दौरान बरती जा रही. सावधानियों के बारे में नागरिकों को जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- होम डिलीवरी के लिए CM मनोहर लाल ने लॉन्च की वेबसाइट, यहां करें पंजीकरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details