फतेहाबाद: मंगलवार देर रात रतिया में थार ने एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी. जिससे की एक्टिवा पर सवार कांवड़ संघ के प्रधान की मौत हो गई. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. जिसमें थार एक्टिवा सवार को टक्कर मारती दिखाई दे रही है. टक्कर लगते ही स्कूटी सवार काफी दूर जाकर गिरता है. बताया जा रहा है कि सिर में चोट लगने से स्कूटी सवार शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.
फतेहाबाद में सड़क हादसा: थार ने एक्टिवा सवार को मारी टक्कर, कांवड संघ के प्रधान की मौत
मंगलवार को रेवाड़ी से सड़क हादसे की खबर सामने आई है. यहां देर रात थार कार ने स्कूटी सवार शख्स को टक्कर मार दी. जिससे की उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान तरसेम सिंह के रुप में हुई है. जो फतेहाबाद के रतिया के रहने वाले थे. तरसेम श्री राम आश्रम डाक कांवड़ संघ के प्रधान भी थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तरसेम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. फिलहाल पुलिस ने थार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि रात साढ़े 10 बजे के करीब तरसेम बुढलाडा रोड पर स्थित अपनी दुकान से घर की तरफ जा रहे थे.
जैसे ही तरसेम सिंह ने स्कूटी से ही रोड क्रॉस किया, तो दूसरी तरफ से आ रही थार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी मौत हो गई. ये पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे स्कूटी सवार अपने घर जाने के लिए दुकान से निकला. जैसे ही उसने रोड क्राॉस किया तो, पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार कई फीट दूर जा गिरा. सिर में चोट लगने से उससकी मौत हो गई.