फतेहाबाद: गोरखपुर में पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ किया. इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. इसी कड़ी में फतेहाबाद की अनाज मंडी में भी किसानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी पहुंचे और किसानों को संबोधित किया.
किसान सम्मान निधि योजना पर बोले सुभाष बराला, कहा- किसानों को समृद्ध करने के लिए सरकार की पहल
जिले के अनाज मंडी में किसान सम्मान निधि योजना के शुभारंभ के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने किसानों को संबोधित किया.
किसानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन
किसानों को समृद्ध करने के लिए सरकार की पहल
इस मौके पर किसानों ने पीएम मोदी के मन की बात भी सुनी. वहीं पीएम के इस योजना की तारीफ करते हुए सुभाष बराला ने कहा कि किसानों को समृद्ध करने के लिए सरकार ने ये पहल की है और बीजेपी सरकार की योजना किसानों के लिए फायदेमंद भी है.
जनता के हित में होगा बजट
वहीं बजट पर बोलते हुए सुभाष बराला ने कहा कि इस बार का बजट जनता के हित में होगा. पिछले चार सालों में सरकार ने कभी ऐसा बजट लाया ही नहीं जो जनता का बोझ बढ़ाए.