हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में इन तीन जगहों पर मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

फतेहाबाद प्रशासन ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लघु सचिवालय, ई-दिशा केंद्र और महिला कॉलेज में फ्री वाई-फाई की सेवा देने का एलान किया है. यहां आने वाले लोग आधे घंटे के लिए मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे.

people will get free wifi in three plalce in fatehabad
फतेहाबाद प्रशासन की डिजिटल पहल

By

Published : Sep 9, 2020, 5:51 PM IST

फतेहाबाद: देश के एयरपोर्टस और गिने-चुने रेलवे स्टेशन पर अब तक लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिलती रही है, लेकिन अब फतेहाबाद लघु सचिवालय ने भी डिजिटल पहल करते हुए लोगों की आवश्यकताओं की ध्यान में रखते हुए फ्री इंटरनेट सेवा देने एलान किया है.

फतेहाबाद के लोग सचिवालय, ई-दिशा केंद्र और कन्या महाविद्यालय परिसर में फ्री वाई-फाई का मजा उठा पाएंगे. यहां पहुंचने वाले लोग हर दिन आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. संबंधित परिसर में जैसे ही कोई भी शख्स प्रवेश करेगा तभी उसे बीएसएनल के नाम से एक वाई-फाई मिलेगा, उसमें मोबाइल नंबर एंट्री करते ही एक कोड मोबाइल पर आएगा और जैसे ही उस कोड को फोन में भरा जाएगा इंटरनेट की सेवा शुरू हो जाएगी.

फतेहाबाद प्रशासन की डिजिटल पहल, इन तीन जगहों पर मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

फतेहाबाद के डीसी ने बताया कि आज से ये सेवा शुरू कर दी गई है, आगामी दिनों में फतेहाबाद प्रशासन के द्वारा और स्पॉट पर भी फ्री वाई-फाई की सेवा शुरू की जानी है. ताकि आम जनता को इससे फायदा हो सके और डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिल सके.

पढ़ें- चरखी दादरी: राजकीय सम्मान के साथ हुआ शहीद भूपेंद्र चौहान का अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details