फतेहाबाद: देश के एयरपोर्टस और गिने-चुने रेलवे स्टेशन पर अब तक लोगों को मुफ्त वाई-फाई की सेवा मिलती रही है, लेकिन अब फतेहाबाद लघु सचिवालय ने भी डिजिटल पहल करते हुए लोगों की आवश्यकताओं की ध्यान में रखते हुए फ्री इंटरनेट सेवा देने एलान किया है.
फतेहाबाद के लोग सचिवालय, ई-दिशा केंद्र और कन्या महाविद्यालय परिसर में फ्री वाई-फाई का मजा उठा पाएंगे. यहां पहुंचने वाले लोग हर दिन आधे घंटे तक फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे. संबंधित परिसर में जैसे ही कोई भी शख्स प्रवेश करेगा तभी उसे बीएसएनल के नाम से एक वाई-फाई मिलेगा, उसमें मोबाइल नंबर एंट्री करते ही एक कोड मोबाइल पर आएगा और जैसे ही उस कोड को फोन में भरा जाएगा इंटरनेट की सेवा शुरू हो जाएगी.