फतेहबाद:फतेहाबाद में जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के तीसरे और अंतिम दिन पंचायत एवं विकास मंत्री देवेंद्र बबली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. इस अवसर पर उन्होंने शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रदेश में नई पंचायतों का गठन हो चुका है. पंचायतों को सफल रूप से चलाने के लिए सभी चुने गए प्रतिनिधियों को पहले ट्रेनिंग दी जाएगी. (Devender babli at Geeta Jayanti Celebration)
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को पहले पंचायती राज एक्ट और उसके संचालन को लेकर बताया जाएगा. इसी तरह जिला परिषद में भी चुन कर आए सदस्यों को ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद ही चेयरमैन और वाईस चेयरमैन का चुनाव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पंचायतों के पास आय का साधन केवल कृषि भूमि और गांव के जोहड़ तालाब ही है. ऐसे में पंचायतों की आय और संसाधनों को बढ़ाने के लिए बिजली बिलों में 2 प्रतिशत और रजिस्ट्री में 1 प्रतिशत हिस्सा पंचायतों को देने का फैसला लिया है. (Gita Jayanti celebration in Fatehabad)