फतेहाबादः अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहेगी. हालांकि इससे आगे की रणनीति कर्मचारियों द्वारा शनिवार को बैठक कर बनाई जाएगी.
चौथे दिन भी जारी NHM कर्मचारियों की हड़ताल, स्वास्थ्य सेवाएं ठप
अपनी मांगों को लेकर पिछले 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहेगी. हालांकि इससे आगे की रणनीति कर्मचारियों द्वारा शनिवार को बैठक कर बनाई जाएगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर चौथे दिन भी कामकाज ठप कर जिला नागरिक अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे हैं. स्टाफ नर्स, एंबुलेंस कर्मी, आपरेटर, इमरजेंसी मेडिकल टेक्निशियन व आरएनटीसी के हड़ताल में शामिल होने से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने जो नियम बनाये थे उनको अब तक लागू नहीं किया गया और ना ही सातवां पे कमीशन लागू हुआ है. जिसके चलते वो लगातार हड़ताल पर हैं और अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो वो अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले जाएंगे.